Monday, November 8, 2010

कमल विहार की हकीकत सामने आई

रायपुर में कमल विहार के मतभेद को मंत्रियो की सभा में आज मुख्यमंत्री जी को बीच बचाव में आना पड़ा१ ख़ाश् आप पहले जाग गए होते तो शायद बात कुछ और HOTI1 रायपुर के विकास का मतलब ये नहीं है की बड़े लोगो के लिए बड़ी कालोनी बना दे  बल्कि जयादा जरुरी है विकास की गंगा का पानी एक आम गरीब परिवार को मिले ना की वो बूंद बूंद को तरसे कमल विहार सिर्फ कुछ चंद लोगो को कमीशन खोरी करने का धंदा है किसानो को लूटने का एक तरीका है आम आदमी ने पूंजी जमा कर प्लाट ख़रीदा आप का कोई हक़ नहीं बनता की उसका पूरा प्लाट लेकर उसे सिर्फ ३५% प्लाट दो वो भी पता नहीं उसे कब मिले गा1BHUMAFIYO पर सिकंजा कसने का ये तरीका ठीक नहीं कमल विहार की पूरी योजना बेकार है 1

4 comments:

  1. ब्लाग जगत में आपका स्वागत है।
    आशा है कि आप अपने सार्थक लेखन से
    ब्लाग जगत को समृद्ध करेंगे।

    ReplyDelete
  2. सुमित जी ,
    हिंदी ब्लाग जगत में आपका स्वागत है।
    आशा है कि आप अपने सार्थक लेखन से हिंदी ब्लाग जगत को और समृद्ध करेंगे।

    ReplyDelete
  3. सुबह से 4 बार फ़ोन लगा चुका हूँ,
    फ़ोन कहाँ है?

    ReplyDelete
  4. .

    विकास की गंगा का पानी एक आम गरीब परिवार को मिले ना की वो बूंद बूंद को तरसे..

    sehmat hun aapse,.

    .

    ReplyDelete