Monday, January 17, 2011

सुप्रसिद्घ ब्लॉगरों को ब्लॉग गौरव सम्मान से सम्मानित

छत्तीसगढ़ राष्ट्र भाषा प्रचार समिति द्वारा आयोजित हम भारतीय सम्मेलन में देश के दो सुप्रसिद्घ ब्लॉगरों को ब्लॉग गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। इसमें अभनपुर जैसे छोटे से कस्बे से अपनी ब्लॉग के माध्यम से देश-विदेश में लोकप्रिय श्री ललित शर्मा भी शामिल हैं । इस अवसर पर प्रख्यात लेखक एवं हिन्दी सेवी श्री कैलाशचन्द्र पन्त एवं अन्य अतिथियों ने ब्लॉग और इन्टरनेट के माध्यम से हिन्दी के वैश्विक प्रसार पर हो रहे कार्यों की सराहना की।


ब्लॉगर ललित शर्मा को "ब्लॉग गौरव सम्मान से विभुषित करते हुए, श्री कैलाश चंद्र पंत, श्री विश्वरंजन
(पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ) समिति द्वारा  प्रख्यात हिन्दी सेवी श्री कैलाशचन्द्र प न्त का अमृत
महोत्सव मनाया गया । इस अवसर पर ब्लॉगरों को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था ।
समारोह में प्रदेश के औद्योगिक विकास निगम के अध्यक्ष श्री बद्रीधर दीवान, विधायक श्री रामसुन्दर दास,
पुलिस महानिदेशक एवं कवि श्री विश्वरंजन, पूर्व शिक्षामंत्री श्री सत्यनारायण शर्मा तथा वरिष्ठ साहित्यकारों
ने कनाडा में कार्य कर रहे सुप्रसिद्घ ब्लॉगर श्री समीर लाल समीर तथा छत्त्तीसगढ़ के लोकप्रिय ब्लॉगर श्री
ललित शर्मा को “ब्लॉग गौरव सम्मान” प्रदान किया । इस अवसर पर श्री समीर के अनुपस्थित रहने के
कारण उनका सम्मान युवा ब्लॉगर एवं जुझारू पत्रकार श्री राजकुमार सोनी ने ग्रहण किया ।

छत्तीसगढ सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा शाल श्री फ़ल एवं सम्मान- पत्र से श्री कैलाश चंद्र पंत का सम्मान
किया गया, प्रांतीय अध्यक्ष श्री ललित मिश्रा समाज के कार्यकर्ताओं के साथ उपस्थित थे। समारोह में
भारतीय की रक्षा के लिए कला क्षेत्र में कार्य करने वाले पदमश्री जे.एम. नेलसन को प्रथम हम भारतीय
सम्मान से नवाजा गया । समारोह में आधुनिक के प्रभाव एवं संस्कृति पर हो रहे हमले की समीक्षा भी
की गई और वक्ताओं ने महसूस किया कि हिन्दी के इन्टरनेट में आ जाने से ब्लॉगरों ने हिन्दी एवं
भारतीय संस्कृति को दुनिया के सामने तथ्यों के साथ प्रस्तुत किया है । इस अवसर पर समिति के
अध्यक्ष एवं ब्लॉगर श्री गिरीश पंकज तथा संचालक डॉ. सुधीर शर्मा, सृजनगाथा डॉट कॉम के संपादक
श्री जयप्रकाश मानस, इंटरनेट एवं वेबसाइट विशेषज्ञ श्री अशोक शर्मा, आदि उपस्थित थे।
समारोह के अवसर पर हम भारतीय अभियान को प्रसार देने के लिए हमभारतीय डॉट कॉम वेबसाइट का निर्माण भी किया गया । इस वेबसाइट में अमृत महोत्सव,संगोष्ठी एवं हम भारतीय अभियान के समाचार एवं दृश्य संयोजित किए जा रहे हैं । भविष्य में इस साहट के  माध्यम से लोग अपनी बातों को तत्काल पोस्ट कर सकेंगे । इस अवसर पर दर्जन भर ग्रंथों का लोकार्पण हुआ जिनमें आशा श्रीवास्तव की नारी शोषण एवं मानवाधिकार, मानिक विश्वकर्मा की पसंगा और लंबे दिन लंबी रातें, डॉ. शोभाकान्त झा की राजा जनक के बाग में, राजेन्द्र भारतीय की सीडी, डॉ. रामकुमार बेहार की आदिवासी बस्तर और प्रवीरचन्द्र भंजदेव तथा सप्तक चार, रीना अधिकारी की नागफनी, आदि शामिल हैं ।  प्रथम सत्र का संचालन डॉ. रामकुमार बेहार, द्वितीय सत्र का डॉ. सुधीर शर्मा तथा तीसरे सत्र का डॉ. सुभद्रा राठौर ने किया । खेद है कि मैं इस कार्यक्रम में शरीक न हो सका। समीर लाल जी एवं ललित शर्मा जी को हार्दिक शुभकामनाएं।

2 comments:

  1. छत्तीसगढ़ राष्ट्र भाषा प्रचार समिति के सफल आयोजन हेतु बधाई
    /युवा ब्‍लागर ललित शर्मा जी और भुतपूर्व युवा ब्‍लागर समीर लाल जी आपके सृजन को देश -विदेश में और सराहा जावे /आपकी रचनाएं जन मानस के अन्तकरण को झंकृत करती रहे और उनके अंतर्मन में स्थान बनाती रहें /यही हमारी हार्दिक शुभकामनाएं .........

    ReplyDelete
  2. गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई !
    http://hamarbilaspur.blogspot.com/2011/01/blog-post_5712.html

    ReplyDelete